कानपुर हिस्ट्रीशीटर पिंटू सेंगर हत्याकांड में जेल में बंद शातिर अपराधी तनवीर बादशाह माफिया मुख्तार अंसारी का खास गुर्गा है। मुख्तार से उसने कई बार जेल में भी मुलाकात की थी।
यह खुलासा एसटीएफ की जांच में हुआ है
इसके बाद एसटीएफ गहन छानबीन में जुट गई है, जिससे ये पता चल सके कि तनवीर किन-किन वारदातों में शामिल रहा। खासकर वो घटनाएं, जो मुख्तार से जुड़ी रहीं। चकेरी में 20 जून 2020 को पिंटू सेंगर को गोलियों से भून दिया गया था।
कानपुर यूनिट को दी गई जांच
इस मामले में पप्पू स्मार्ट समेत 14 आरोपी जेल में हैं। इसमें जाजमऊ निवासी शॉर्प शूटर तनवीर बादशाह भी शामिल है। कुछ समय पहले एसटीएफ मुख्यालय में एक पत्र पहुंचा था, जिसमें लिखा था तनवीर बादशाह माफिया मुख्तार अंसारी का खास गुर्गा है। इसकी जांच एसटीएफ कानपुर यूनिट को दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक, सर्विलांस, सोशल मीडिया और तनवीर के करीबियों आदि की मदद से पुष्टि हुई है कि वह मुख्तार अंसारी का गुर्गा है। उसके इशारे पर कई वारदातें भी अंजाम दी हैं। एसटीएफ ने तनवीर के फेसबुक आईडी से कुछ फोटो हासिल की है।
क्या डॉन मुख्तार अंसारी के चकेरी कांड से संबंध थे
इसमें तनवीर मुख्तार के साथ खड़ा है। तनवीर ने इसमें मुख्तार को रॉबिनहुड बताया है। अब एसटीएफ मुख्तार और तनवीर के कनेक्शन की गहनता से छानबीन कर रही है।
सूरज वर्मा संवाददाता