कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में तीन दिन से लापता कानपुर देहात जिले की मैथा तहसील के उप जिलाधिकारी के पेशकार का शव सोमवार को मिलने से हड़कम्प मच गया। नाले में मिले शव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कल्याणपुर क्षेत्र में पत्नी और बच्चों के साथ रह रहे थे
मूलरूप से कानपुर देहात जनपद के डेरापुर थानाक्षेत्र के हतूमा गांव में निवासी राम रतन कानपुर देहात जनपद की मैथा तहसील के उप जिलाधिकारी रमेश कुमार के पेशकार थे। राम रतन काफी दिनों से कल्याणपुर थानाक्षेत्र के आवास विकास तीन में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहे थे। ड्यूटी के बाद कभी कभी वह अपने पैतृक गांव भी चले जाते थे। शनिवार को ड्यूटी के बाद वह जब घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने सोच लिया कि वह गांव चले गए होंगे। इसके बाद पत्नी की जब दो दिन तक न उनसे बात हुई और न कोई जानकारी मिली तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।वहीं जिस रिक्शा चालक ने उन्हें शनिवार को पनकी रोड के कैलाश मार्बल के पास उतारा था उसने बताया कि उसने इनको यहां उतारा था। जब लोगों ने खोजबीन की तो शव कैलाश मार्बल के बगल में नाले में पड़ा देख सबके होश उड़ गए।
सीसीटीवी फुटेज से पुलिस हत्या की वजह खोज रही है
नाले में शव की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कैलाश मार्बल के बाहर खम्बे में दो सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं, जिसमें पुलिस खोजबीन कर रही हैं। मौके पर उप जिलाधिकारी रमेश वर्मा भी पहुंचे।
पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे
घटना को लेकर एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि एक शव कल्याणपुर इलाके में स्थित नाले में मिला है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। साथ ही घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटैज भी खंगाले जा रहे हैं।
सूरज वर्मा संवाददात