Thursday, January 15, 2026
spot_img
HomeKanpur NewsKanpur Dehatकानपुर देहात में 4 किलो चरस के साथ 3 गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत...

कानपुर देहात में 4 किलो चरस के साथ 3 गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे गए

कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान चार किलोग्राम चरस समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है
भोगनीपुर क्षेत्र के पटेल चौक में पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध दिख रहे तीन बाइक सवार युवकों को रोका और पुलिस ने चरस बरामद किया. चरस को सामान के नीचे छिपाकर रखा गया था.

बरामद चरस की कीमत लाखों रुपये बताई गई है.

पकड़े गए तीनों आरोपी के नाम रामबालक शाह, राजकुमार यादव और प्यारेलाल है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बरामद चरस की कीमत लाखों रुपये बताई गई है. जानकारी के मुताबिक पकड़े गए चरस की कीमत लगभग आठ लाख आंकी जा रही है तो वही पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर उनके गिरोह के अन्य आरोपियों की भी जानकारी ले रहे हैं.

तीन आरोपियों की हुई पहचान

पूरा मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर क्षेत्र के पटेल चौक का है. जहां पर सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी उसी दौरान संदिग्ध में दिख रहे तीन बाइक सवार युवकों को पुलिस ने रोक लिया. साथ ही जब उनकी चेकिंग की गई तो उनके पास है तकरीबन 4 किलोग्राम चरस बरामद हुआ जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. वहीं, पूरे मामले में भोगनीपुर क्षेत्राधिकारी तनु उपाध्याय ने बताया कि तीनों आरोपियों की पहचान की जा चुकी है. इतना ही नहीं इनके गिरोह के सरगना रामबालक शाह को भी गिरफ्तार किया जा चुका है जो कि बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है. वह बड़ी मात्रा में चार तस्करी का कार्य कर रहा था. फिलहाल पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है साथ ही इनके गिरोह के अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular