लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने गुरुवार को पारा कोतवाली के इंस्पेक्टर दधिबल तिवारी को थाने से हटा दिया उन पर काम में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि दधिबल तिवारी के खिलाफ कई शिकायतें मिली थी।
कानपुर में भी तैनाती के दौरान कई शिकायतें मिली थी स्पेक्टर की
इसमें सही तरीके से विवेचना नहीं करने, काम में कोताही के आरोप थे। इस आधार पर उन्हें इंस्पेक्टर पारा से हटाकर मॉडस आपरेंडी सेल में भेजा गया है। इंस्पेक्टर चिनहट तेज बहादुर सिंह को इंस्पेक्टर पारा और क्राइम ब्रांच में तैनात आलोक राव को इंस्पेक्टर चिनहट बनाया गया है



