यूपी के मुरादाबाद में दहेज के लिए महिला के साथ मारपीट की गई, ताने मारे गए। पति की गैरमौजूदगी में देवर ने महिला के साथ कई बार अश्लील हरकतें की
जनपद के मैनाठेर थाना क्षेत्र निवासी महिला का निकाह 29 जून 2020 को हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के बदरखा निवासी युवक से हुआ था।
*कार की कर रहे थे मांग रोज*
महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि निकाह के पास से पति, सास-ससुर, देवर, ननद और नंदोई दहेज को लेकर ताने मारने लगे। सभी कार की मांग करते। मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। महिला के अनुसार पति सऊदी में काम करता है। उसकी गैरमौजूदगी में देवर ने कई बार अश्लील हरकतें की और छेड़छाड़ किया।
*पति ने फोन पर दिया तीन तलाक क्यों*
आरोप है कि बीते 21 अप्रैल 2023 को देवर ने उसके कमरे में घुसकर अश्लील हरकतें कीं। इसकी शिकायत ससुराल वालों से की तो सभी ने महिला को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं सउदी में बैठे पति ने भी कॉल करके महिला को धमकाया। उसने फोन पर भी तीन तलाक दे दिया। जबकि ससुरालियों ने घर से धकका देकर निकाल दिया। जिसके बाद पीड़िता ने थाने पर गुहार लगाई।



