Thursday, January 15, 2026
spot_img
HomeAllahabadअतीक की मौत के बाद भी उसके गुर्गों पर नहीं लग रही...

अतीक की मौत के बाद भी उसके गुर्गों पर नहीं लग रही लगाम, मांगी 15 लाख की रंगदारी

उत्तर प्रदेश के बाहुबली और माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या को भले एक महीने से ज्यादा का समय बीत गया है लेकिन आज भी उनके नाम पर रंगदारी मांगी जा रही है.मामला प्रयागराज के चकिया का है जहां अतीक अहमद के गुर्गों द्वारा एक हिंदू परिवार को धमकाने का मामला सामने आया है.

आज भी दहशत में जी रहे हैं लोग

ये पीड़ित परिवार अतीक के गुर्गों की धमकी से डरा हुआ है. बता दें कि अतीक अहमद भी चकिया इलाके में ही रहता था.आलम ये है कि परिवार के लोग पिछले 4 दिनों से अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. हालांकि चकिया के रहने वाले पीड़ित हिंदू परिवार ने धूमनगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज करने के लिए पत्र दिया है. परिवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से अपने परिवार की सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है.

15 रुपए की मांगी फिरौती

बता दें कि प्रयागराज का चकिया इलाका मुस्लिम बहुल आबादी वाला क्षेत्र है जहां पीड़ित हिंदू परिवार रहता है. इसी इलाके में राकेश कुमार वैश्य 1964 से पूरे परिवार के साथ रहते हैं. इनका मकान चकिया इलाके के रोड पर है जिसकी कीमत तकरीबन 80 लाख से एक करोड़ के बीच है.अतीक अहमद के गुर्गों की नजर इस मकान पर है. पीड़िता आशा देवी का आरोप है कि अतीक अहमद के गुर्गे 18 मई की रात 8 बजे जबरन उनके घर में घुस आए. अतीक के गुर्गों ने 15 लाख रुपए की रंगदारी मांगी और रंगदारी नहीं देने पर मकान अपने नाम कराने की धमकी भी दी.

कार्रवाई करने में यूपी पुलिस पीछे

यही नहीं पीड़िता आशा देवी का आरोप है कि अतीक के गुर्गों ने पति राकेश कुमार वैश्य और बेटे श्याम जी वैश्य को पिस्टल सटाकर धमकाया और जान से मारने की धमकी दी. इस दौरान उसके पति राकेश कुमार वैश्य को जमीन पर बैठा कर डराया गया. अतीक के गुर्गों ने परिवार के साथ मारपीट भी की.हालांकि इस दौरान परिवार के एक सदस्य ने चोरी से घर में जबरन सोफे पर बैठे अतीक के गुर्गों का वीडियो भी बना लिया. पीड़िता आशा देवी ने धूमनगंज थाने में अतीक के गुर्गे मोहम्मद नबी, मोहम्मद इकराम मोहम्मद और इस्माइल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत दी है. इस मामले में पीड़ित परिवार पुलिस कमिश्नर से भी मिला है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular