Thursday, January 15, 2026
spot_img
HomeKanpur Newsकानपुर में हुई बारिश गर्मी से मिली राहत

कानपुर में हुई बारिश गर्मी से मिली राहत

उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर नगर, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, मेरठ, गाजीपुर, नोएडा, गाजियाबाद सहित कई जिलों में बारिश हुई है। बहराइच में सबसे अधिक 34 मिमी बारिश दर्ज की गई बारिश की वजह से लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत मिली है

आज कानपुर का तापमान 26 डिग्री बताया जा रहा है

शुक्रवार की सुबह के समय बारिश हुई और दोपहर तक आसमान में बादल छाए हुए हैं। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्यागिकी विश्वविद्यालय(सीएसए) के मौसम विज्ञानी डॉ. एस.एन. सुनील पांडेय ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी मैदानी इलाकों की ओर बढ़ रहा है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पंजाब और उससे सटे पाकिस्तान पर बना हुआ है, जिसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है।

गर्मी श्लोक हुए थे बेहाल

उन्होंने बताया कि 28 मई तक आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 30 से 40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। जिन जिलों में बारिश के आसार है, उनमें बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, मथुरा, आगरा, एटा, मैनपुरी, इटावा, लखीमपुर, सीतापुर, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, प्रयागराज, चंदौली, गोरखपुर जनपद शामिल है
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular