Thursday, January 15, 2026
spot_img
HomeCrime Newsअर्मापुर थानेदार ने तहरीर लेकर जांच शुरू की ? तीन माह बाद...

अर्मापुर थानेदार ने तहरीर लेकर जांच शुरू की ? तीन माह बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

अर्मापुर पुलिस चोरी के मुकदमें दर्ज नहीं करती है ये बात हम नही बोल रहे हैं व्यपारियों ने कही ऐसा मामल सामने आने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे है। सूत्रो की माने तो तीन माह बीतने के बाद भी चोरी जैसे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाये फरियादी का चकरघिन्नी बना दिया। खुद पीड़ित ने ही चोर को खोज निकाला बावजूद इसके पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करना तो दूर की बात उल्टा पीड़ित को पुलिसिया ज्ञान देने में जुटी है जिसके बाद दर्जनों व्यपारियों में आक्रोश फूट पड़ा सभी पुलिस अधिकारियों के यहां पहुंच गये हालाकिं उनके न मिलने पर व्यपारियों ने मीटिंग कर एक दो दिन में कार्यवाही न होने पर घेराव करने की चेतावनी दी है

लापरवाही क्यों बरत रही पुलिस ? साहब

दरअसल अर्मापुर थानाक्षेत्र के विजय नगर में परचून दुकानदार हबीबुल रहमान के यहां 13 फरवरी की रात दीवार तोड़ कर चोरों ने करीब 64 के आसपास की नकदी और सामान चोरी कर लिया था। सीसीटीवी में चोर की छाया भी कैद हुई। तत्कालीन थानेदार ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी थी लेकिन मुकदम दर्ज नहीं किया था इस बीच उनका ट्रान्सफर होने के बाद नये थानेदार आये पर मुकदमा दर्ज नहीं किया नही किया गया फिर भी । पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उन्होंने चोर का पता लगाकर इंस्पेक्टर को जानकारी दी तो चौकी इंचार्ज आये और एक दो दिन में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कही पर तीन माह बीतने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया है पुलिस के इस रवैये से विजय नगर शापिंग कॉम्पलेक्स व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने लिखित शिकायत करके भी दी पर कार्रवाई नहीं हुई। ये हाल तब है जब पुलिस कमिश्नरी में छोटी सी छोटी घटना के खुलासे करके पुलिस पीठ थपथपा रही है।

नए थानेदार करेंगे कार्रवाई चोरी करने वाले पर

वहीं इस मामले में अर्मापुर थानेदार अरुण कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है जांच करके कार्रवाई करी जा रही है पीड़ित को थाने बुलाया जा रहा है लेकिन वह थाने आने में आनाकानी कर रहा है फिर कैसे कार्रवाई करी जाए ये एक बड़ा सवाल उठता है
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular