Thursday, January 15, 2026
spot_img
HomeImportant Newsदो थानों के बीच चल रहा है अवैध गैस रिफिलिंग का धंधा...

दो थानों के बीच चल रहा है अवैध गैस रिफिलिंग का धंधा ?

कानपुर जिले के काकादेव थाना क्षेत्र और रावतपुर थाना क्षेत्र में  भीड-भाड़ वाले इलाके में वर्षो से हो रहे खुलेआम रसोई गैस के रिफिलिंग के अवैध कारोबार से कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकत है। पुलिस-प्रशासन के सामने चल रहे रसोई गैस की खुलेआम रिफिलिंग एवं कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूत्र बताते हैं कि गैस एजेंसी के वेंडर के माध्यम से रसोई गैस के सिलेंडर काकादेव क्षेत्र में पहुंचाए जाते है फिर वही से सिलेंडर करीब दोगुने रेट में बेचे जाते हैं क्योंकि काकादेव कोचिंग मण्डी में काफ़ी संख्या में बच्चों रहते हैं और इसी वजह से दोगुने रेट पर रिफिलिंग करके सिलेंडर बेचे जाते है

काकादेव और रावतपुर क्षेत्र में चल रहा अवैध गैस रिफिलिंग का धंधा

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से छोटे सिलेंडरों में रसोई गैस भरने का धंधा प्रशासन की नाक के नीचे जोरों पर चल रहा है,लेकिन प्रशासन फिर भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। प्रशासन द्वारा गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी को रोकने के लिए बड़े-बड़े रोड मैप तो तैयार किये जाते हैं,लेकिन इनका असर जमीनी स्तर पर नहीं दिखाई देता है। जिसके कारण घरेलू गैस सिलेंडरोे का प्रयाग अवैध रूप से सिलेंडर रिफिलिंग, वाहन चलाने, होटल-ढाबोें एंव ठेलों पर अवैध रूप से प्रयोग किया जा रहा है

बड़े-बड़े हादसे होने का डर

घरेलू सिलेंडरो के अवैध रूप से हो रहे प्रयोगों से सरकारी खजाने से लेकर आम जनता को काफी नुकसान होता है लेकिन इसके बाद भी एलपीजी गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी करने वालों का कारोबार तेजी के साथ पूरे काकादेव क्षेत्र मे फल फूल रहा है क्षेत्र की घनी आबादी के बीचों बीच चल रहे गैस रिफिलिंग के काई ठिकाने है सूत्रो की माने तो गैस रिफिलिंग करने से कभी भी कोचिंग मण्डी क्षेत्र में बड़ा हादसा होने की संभावना है

छपेड़ा पुलिया से चालू हो जाता है अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार

सूत्रों के अनुसार जिले के काकादेव क्षेत्र के शास्‍त्री नगर, ग्‍वालटोली, मसवानपुर, रावतपुर, आवास विकास, पनकी समेत कई इलाकों में अवैध रिफिलिंग खुलेआम जारी है। इलाकाई लोगों की माने तो काकादेव क्षेत्र में कोचिंग सेन्टर के आस पास गैस रिफिलिंग का कारोबार चल रहा आरोप तो ये भी है कि स्‍थानीय थाने का एक कारखास सिपाही इनको छापे की पूर्व सूचना उपलब्‍ध करवा देता है जिससे ये अपना धंधा समेट कर कुछ समय के लिये अण्‍डरग्राउन्‍ड हो जाते हैं आरोपों में कितनी सच्‍चाई है ये तो जांच का विषय है वहीं इस मामले में काकादेव थानेदार और रावतपुर थानेदार ने बताया है कि मामला संज्ञान में आया है जांच करके आवश्यक कार्यवाही जरूर करी जाएगी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular