कानपुर के स्वरूप नगर में स्थित जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में एक एमबीबीएस छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। छात्रा की मौत के बाद कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम की बिल्डिंग से संदिग्ध परिस्थिति में गिरने से छात्रा की मौत हुई है।
बिल्डिंग से गिरकर हुई मौत ?
जानकारी के अनुसार, एमबीबीएस की छात्रा दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थी। इसके बाद बिल्डिंग से गिरकर उसकी मौत हुई है। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतक छात्रा के साथ पार्टी कर रहे छात्रों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि मृतक छात्रा यूपी के बरेली की रहने वाली थी और कानपुर में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और छात्रा के परिजनों को खबर दे दी गई है।
छात्रा की मौत पर डीसीपी ने क्या कहा ?
पुलिस उपायुक्त (सेन्ट्रल) राम सेवक गौतम ने बताया कि केमिस्ट्री लैब की छत पर दो लड़के एक लड़की बैठे थे और इसी दौरान वे लोग नीचे आ गए, जिसमें लड़की को चोट आईं। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां लड़की की मौत हो गई।