Thursday, January 15, 2026
spot_img
HomeBollywood Newsजिसके दम पर जेल में इतना उछलता है गैंगस्टर डी कंपनी को...

जिसके दम पर जेल में इतना उछलता है गैंगस्टर डी कंपनी को दे रहा टक्कर

दिल्ली साबरमती जेल में बन्द लॉरेंस बिश्नोई जेल के अंदर से अपने मंसूबों को अंजाम दे रहा है. ऐसे में ये जानना बेहद अहम हो जाता है कि उसकी गैंग में ऐसे कौन-कौन हैं, जो भारत से लेकर विदेशी धरती तक ना सिर्फ उसे मजबूत बनाते हैं, बल्कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के टक्कर में लाकर खड़ा करते हैं. इस लिस्ट में पहला नाम आता है गोल्डी बराड़ का.

आखिर क्यों बेबस है प्रशासन

पंजाब के मुक्तसर साहिब का रहने वाला गोल्डी बराड़ पहले कनाडा में रहकर गैंग के लिए काम कर रहा था और फिर उसने अमेरिका में अपना बेस बनाया है. गोल्डी के तार पाकिस्तान तक फैले हैं, जहां से हथियारो की खेप लॉरेंस बिश्नोई की  कंपनी को मिलती है.राजस्थान का रहने वाला गैंगस्टर रोहित गोदारा लॉरेंस बिश्नोई के भारत के अलावा विदेशी लिंक्स में भी यह महत्वपूर्ण कड़ी है जो अपने साथ कुछ और गैंग्गस्टर को अमेरिका में शिफ्ट करवाकर गैंग को मजबूत करने में जुटा है और देश मे बड़ी फिरौती के साथ ही बड़े हत्याकांड में रोहित ना सिर्फ सीधे शूटर्स हायर करता है, बल्कि उसके लिए लॉजिस्टिक स्पोर्ट और हथियार तक का भी इंतजाम करता है

डॉन गैंग का छोटा गुरु कौन

पंजाब के अबोहर के दुतरावाली का रहने वाला अनमोल बिश्नोई एनआईए का 10 लाख का वॉन्टेड है. अनमोल बिश्नोई ने अब तक का सबसे बड़ा कांड बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मास्टरमाइंड के तौर पर कर अपने भाई और गैंग में एक नई पहचान बनाई है. बाबा हत्याकांड की पूरी स्क्रिप्ट अनमोल ने लिखी और हत्याकांड का सारा जिम्मा भी खुद सम्भाला, जिसका सबूत इस मामले में गिरफ्तार शिव कुमार और यूपी पुलिस का प्रेस नोट है.

जेल के अंदर से कैसे करवा रहा हत्याएं

हिन्दी फिल्मों की तर्ज पर डॉन जेल में बन्द होते हुए बड़े-बड़े कांड करवा देता है. लॉरेंस की इमेज कुछ ऐसी ही बनती जा रही है क्योंकि बाबा हत्याकांड में लॉरेंस सीधे तौर पर शामिल नहीं था, पर उसका गैंग उसका सगा भाई पूरे ऑपरेशन को लीड कर रहा था. बिल्कुल जैसे सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में गोल्डी बराड़ ने जिम्मेदारी संभाली और सुखदेव सिंह गोगमेड़ी की हत्या में रोहित गोदारा

अब बात अर्श डाला की करते हैं.

पंजाब के मोगा का रहने वाला अर्श डाला कनाडा में मौजूद है और अब जानकारी है कि उसे हिरासत में ले लिया गया है. अर्श डाला के कुनबे पर नज़र डालें तो, पहला खतरनाक नाम आतंकी रिन्दा का आता है, जिसकी मौजूदा लोकेशन पाकिस्तान है. रिन्दा पंजाब का रहने वाला है और इस वक्त खालिस्तानी आतंकवाद और देश में खासकर पंजाब मे रिन्दा की नजरें हैं. देश विरोधी गतिविधियों और बड़े आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए अर्श डाला रिन्दा के जरिये ही हथियार मंगवाता है और उसका इस्तेमाल भारत के राज्यों और पंजाब में दहशत फैलाने के लिए करता है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular