Thursday, January 15, 2026
spot_img
HomeLucknow News15 घंटे जांच के बाद इंस्पेक्टर को ले गई सीबीआई

15 घंटे जांच के बाद इंस्पेक्टर को ले गई सीबीआई

कानपुर ईपीएफओ के कानपुर क्षेत्रीय कार्यालय में सीबीआई की लखनऊ यूनिट की टीम ने सोमवार को छापा मारकर यहां तैनात अमित श्रीवास्तव को स्कूल संचालक जयपाल ङ्क्षसह से तीन लाख रुपये नकद लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था. दोपहर साढ़े तीन बजे सीबीआई ने ईपीएफओ में छापा मारा और करीब चार बजे प्रवर्तन इंस्पेक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद सीबीआई ने ईपीएफओ कार्यालय में ही डेरा जमा लिया. पंद्रह घंटे बाद सुबह करीब साढ़े छह बजे सीबीआइ की टीम अमित श्रीवास्तव को अपने साथ लेकर रवाना हो गई.

संपत्तियों के दस्तावेज मिले

सीबीआई अमित श्रीवास्तव को लेकर लखनऊ गई और वहां पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. बाद में उसे जेल भेज दिया गया. सूत्रों के मुताबिक सीबीआइ को अमित श्रीवास्तव के घर से करोड़ों की संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं. उसके द्वारा कई मकान व घर खरीदे जाने की जानकारी मिली है. इसके अलावा सीबीआई कई प्रकरणों से संबंधित फाइलें भी अपने साथ लेकर गई है.

सीसीटीवी फुटेज मिल गई

ईपीएफओ कार्यालय सीसीटीवी कैमरे से लैस है. स्कूल संचालक से अमित श्रीवास्तव ने कार्यालय के जनशिकायत केंद्र में ही रुपयों भरा थैला लिया. उस वक्त जो भी हुआ, पूरा घटनाक्रम कार्यालय के सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है. सीबीआई को सीसीटीवी फुटेज मिल गई है, जो कि बड़े साक्ष्य का काम करेगा.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular