Thursday, January 15, 2026
spot_img
HomeLucknow Newsवफादारी भूल कुत्ता मालकिन को ही नोच-नोचकर मार डाला,पिटबुल डॉग ने

वफादारी भूल कुत्ता मालकिन को ही नोच-नोचकर मार डाला,पिटबुल डॉग ने

उत्तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया जो वफादारी का पर्याय माने जाने वाला पालतू कुत्ता अपनी बुजुर्ग मालकिन को ही नोच-नोच कर मार डाला.लखनऊ के कैसरबाग इलाके में एक बुजुर्ग महिला को उसके पालतू पिटबुल प्रजाति के कुत्ते ने हमला कर मार डाला. पुलिस ने बताया कि पालतू पिटबुल डॉगी अपनी मालकिन को डेढ़ घंटे तक नोचता रहा. अब इस मामले में नगर निगम के संयुक्त निदेशक डॉ अरविंद राव ने कहा कि खूनी पिटबुल डॉग को 14 दिनों की हिरासत में रखा गया है.

खूनी डॉग को 14 दिनों की हिरासत में रखा है

अरविंद राव ने कहा कि हमने कुत्ते को बरामद कर लिया है और उस खूनी डॉग को 14 दिनों की हिरासत में रखा है. इस दौरान हम डॉग के बिहैवियर का अध्ययन करेंगे. 14 दिन के व्यवहार को हम चेक करेंगे और फिर कारणों का पता लगाएंगे. उन्होंने बताया कि उसे एनिमल बर्थ कंट्रोल रूम में रखा गया है. मालिक के पास से कुत्ते रखने का लाइसेंस भी नहीं मिला है.

कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया. बाद में घर की नौकरानी ने उन्हें खून से लथपथ पाया

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह स्कूल की सेवानिवृत्त शिक्षिका सुशीला त्रिपाठी (82) अपने घर की छत पर थीं, तभी उनके पालतू पिटबुल प्रजाति के कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया. बाद में घर की नौकरानी ने उन्हें खून से लथपथ पाया और उनके बेटे को इसकी सूचना दी. उन्होंने बताया कि महिला को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम कराया गया. महिला अपने छोटे बेटे के साथ रहती थी. परिवार के पास पिटबुल सहित दो पालतू कुत्ते थे, इसमें से पिटबुल ने उन पर हमला किया था.
Attachments area
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular